RABG LIVE NEWS DESK: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर इतिहास रच दिया है. लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने यह कमाल किया और तीसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वहीं अर्जेंटीना की जीत का जश्न भारत में भी मनाया गया और लोग सड़कों पर निकल आए. दरअसल लियोनेल मेसी की पूरी दुनिया में दीवानगी है, भारत में भी मेसी और अर्जेंटीना के करोड़ों फैन्स हैं. इसकी वजह से वर्ल्ड कप में जैसे ही अर्जेंटीना ने जीत हासिल की, तभी भारत के अलग-अलग शहरों में जश्न शुरू हो गया. भारत में ना सिर्फ फैन्स बल्कि राजनेताओं, बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर्स ने भी फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का जश्न मनाया.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं ने अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप जीतने की बधाई भी दी. मोदी ने अर्जेंटीना के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैच में से एक माना जाएगा. उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बधाई हो, इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी अर्जेंटीना को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह एक शानदार गेम रहा, अर्जेंटीना को जीत के लिए बधाई हो. लेकिन फ्रांस ने भी चैम्पियन की तरह दमदार खेल दिखाया. फाइनल की बात करें तो कतर के लुसैल स्टेडियम में हुए इस फाइनल मैच में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया. इस मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकला था. मैच का तय वक्त जब खत्म हुआ तब स्कोर 3-3 पर था, फ्रांस की ओर से इस मैच में एम्बाप्पे ने हैट्रिक जमाई थी जबकि लियोनेल मेसी ने दो गोल दागे.
पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने यह वर्ल्ड कप जीता और अपने 36 साल के सूखे को खत्म किया. वैसे अर्जेंटीना तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता है, जबकि लियोनेल मेसी के हाथ पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी लगी है. लियोनेल मेसी के लिए यह खास लम्हा रहा, क्योंकि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप था. लियोनेल मेसी को मौजूदा दौर का सबसे बड़ा फुटबॉलर माना जाता है, अभी तक उन्होंने सबकुछ जीता था लेकिन वर्ल्ड कप उनके नाम नहीं था. अब लियोनेल मेसी के नाम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी हो गई है.
चूंकि लियोनल मेसी का सपना उनके आखिरी विश्व कप में सच हुआ…ऐसे में जीत का जश्न भी खास होना ही था. लियोनल मेसी ने विश्व कप विजेता बनने के बाद टीम के लॉकर रूम में फीफा ट्रॉफी के साथ टेबल पर चढ़कर डांस किया. मेसी के विश्व कप विजेता ट्रॉफी के साथ टेबल के ऊपर चढ़कर नाचने वाला वीडियो उनकी टीम के साथी निकोलस ओटामेंडी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तरह अर्जेंटीना की जीत के बाद मेसी जहां गदगद हैं वहीं भारत में भी उत्साह का माहौल है.