RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नावकोठी निरंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित रोकर बही, अभिलेख संधारण और अंकेक्षण कार्य हेतु वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को कई बार पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है
,इसके बाबजूद अभी तक प्रखंड कार्यालय में अभिलेख एवं रोकर बही जमा नहीं किया गया और अंकेक्षण भी नहीं करवाया गया है। इससे इनके द्वारा वित्तीय अनियमितता से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस आधार पर जिलापदाधिकारी के आदेशानुसार संबंधित वार्ड अध्यक्षों पर पंचायत सचिव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
महेशवाड़ा वार्ड नंबर एक, दो और चार से तेरह तक,पहसारा पश्चिम एक से दस तक और बारह,तेरह, चौदह एवं पंद्रह, पहसारा पूर्वी वार्ड नम्बर एक से ग्यारह तक, डफरपुर एक से ग्यारह तक और तेरह तथा पंद्रह से अठारह तक, रजाकपुर पाच, आठ,नौ से बारह तक एवं चौदह, हसनपुर बागड़ दो, नौ, दस,ग्यारह एवं तेरह, समसा एक से पाच तक सात,आठ,दस, तेरह, चौदह एवं सोलह, नावकोठी दो,तीन, चार, छह तक और सात से दस एवं तेरह के वार्ड अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश निर्गत किया गया है। इस दौरान लेखापाल आईटी सहायक धर्मवीर कुमार, सुची कुमारी,पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।