RABG LIVE DESK: इस वक्त की खबर पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एनएच 30 हाईवे से आ रही है जहां हाईवे पर नंदलाल छपरा के पास खड़ी कार में अचानक भीषण आग लग गई. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया हालांकि आग लगने उसमें मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब हो गए.
कार चालक अनिल पासवान ने बताया कि वह लोग मुजफ्फरपुर से कार मालिक निशांत आलम जो किताब के व्यवसाई हैं और मुजफ्फरपुर एक स्कूल में किताब की डिलीवरी देकर लौट रहे थे. नंदलाल छपरा के पास कार को खड़ा कर ट्रांसपोर्ट नगर में गए और चालक कार में ही बैठे थे लेकिन अचानक कार से उतर कर चालक दूसरी ओर देखने लगा तब तक कार के इंजन की ओर से आग की लपटें उठी और धीरे-धीरे आग पूरी कार को अपने चपेट में ले लिया!
और देखते ही देखते कार धू-धू कर कार का आगे का हिस्सा पूरा जलकर खाक हो गया कार चालक का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लग गई है. मौके पर एक कमीनी दमनकल की गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझा दिया गया था. हालांकि आग की वजह से कुछ देर तक nh-30 पर अफरा-तफरी मची रही और जाम की स्थिति बन गई लेकिन आग बुझने के बाद स्थिति सामान्य कर लिया गया था !