RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\खगरिया जिला के परबत्ता प्रखंड के नयागांव शिरोमणी टोला के लाल ने 26 वर्ष की उम्र में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए । यह घटना रविवार की देर रात की है जो जम्मू कश्मीर के पूछ जिला के मेढर् सेक्टर में ग्रेनेड हमला में कैप्टन शहीद हो गए। कल इनका पार्थिव शरीर अपने पैतृक जन्मभूमि नया गांव की धरती पर लाया गया उनके पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही इलाके के सभी व्यक्ति माता पिता भाई बहन के आंखें नम हो गई ।
और इनके पार्थिव शरीर को देखने के लिए हजारों जनसैलाब उभर परे । वही उनके पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार में कई प्रशासनिक विभाग जिला अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष खगड़िया एसपी अमितेश कुमार गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन परबत्ता सी ओ अंशु प्रसून परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल तथा अन्य पुलिस बल मौजूद थे। वही जनप्रतिनिधि स्थानीय विधायक डॉक्टर संजीव कुमार सांसद महबूब केसर अली विधायक कृष्णा कुमारी यादव वहीं पंचायत के मुखिया सुधीर राम तथा राम विनय कुमार भेलवा पंचायत के तथा विधायक प्रतिनिधि शैलेश कुमार शैलेंद्र तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इनके अंतिम संस्कार में भाग लिए।
वहीं जब पार्थिव शरीर उनके माता एवं पिता के पास लाया गया तो उनकी माता का रो रो कर बुरा हाल हो गया माता एवं पिता दोनों ने हिम्मत बांध कर अपने घर पर पुत्र के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित किया इसके बाद अगवानी गंगा घाट लेकर गया।
वही कैप्टन आनंद के साथ आए आला अधिकारी के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद सलामी देते हुए कैप्टन आनंद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया