RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत नावकोठी पंचायत भवन में पंचायत राज नावकोठी के मुखिया, मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष और जिला मुखिया संघ के महासचिव राष्ट्रपति कुमार विड्डू के द्वारा सम्पूर्ण पंचायत वासियों के लिए शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में मनरेगा योजना से निजी जमीन पर पौधारोपण कार्य हेतु आवेदन लिया गया।इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनरेगा योजना से दी जानेवाली मजदूरी राशि नहीं मिला था उनसे भी आवेदन लिया गया।
इसमें पासबुक का फोटो स्टेट और आधार कार्ड का फोटो स्टेट आवेदन के साथ लिया गया।इस दौरान मुखिया ने कहा कि मुझे नावकोठी की जनता सेवा कार्य के लिए चुना है और हम जनता के कार्य के लिए हमेशा उपस्थित रहेगें।इस दौरान पंचायत के उपमुखिया,पूर्व सरंपच मृत्युजंय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य,कन्हैया कुमार तथा ग्रामीण उपस्थित थे। नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद