RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने गांव भ्रमण कर जनसमस्याओं का किया संग्रह। करेटांर, समसा,जीतपुर,नीरपुर, देवपुरा,बिष्णुपुर,गौरीपुर, मिल्की,सिसौनी आदि गांवों का भ्रमण कर आमलोगों की समस्याओं को इकट्ठा किया। इस अवसर विधायक ने देवपुरा पीएचसी का भी निरक्षण किया।पीएचसी देवपुरा से डाँक्टरों की अनुपस्थिति पर विधायक ने आपत्ति जाहिर की।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी ने किया।मौके पर विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि हमलोग जनता के सहयोग सें क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।गांव-गांव जाकर आमलोगों की समस्याओं को इकट्ठा कर आगामी दिनों में इन समस्याओं सें सरकार और पदाधिकारियों को अवगत कराने की योजना है।
भाकपा अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी और भाकपा नेता अभिषेक पोद्दार उर्फ टुनटुन ने कहा कि बखरी के लोकप्रिय विधायक सूर्यकांत पासवान जनसरोकार से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि हैं।
इनके नेतृत्व में नावकोठी प्रखंड विकास की नई बुलंदियों को छुएगा।
सिसौनी मुखिया इंद्रदेव राय और पंसस प्रतिनिधि संजय महतों ने उत्तरी कटरमाला पंचायत का नाम बदलकर सिसौनी करने और उक्त पंचायत को नावकोठी प्रखंड में मिलाने के विधायक के पहल पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
मणिकांत कुमार और राकेश राय ने बखरी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए विधायक को धन्यवाद दिया और सिसौनी में खिलाड़ियों के लिए खेल के मैदान बनाने की मांग की।मौके पर भाकपा नेता नरायण ताँती,संजय पासवान,अरविंद यादव, सीताराम साह, किरणदेव साह,काको साह,सीताराम साह, महेन्द्र ठाकुर, चंदन चौधरी समेत दर्जनाधिक महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद