RABG LIVE NEWS DESK: धर्मेन्द्र कुमार सिंह\ खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है, जहाँ बीते रात्रि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को भी बिक्रमगंज की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इतने भारी पैमाने पर थाना क्षेत्र में बार-बार शराब मिलना इस बात को दर्शा रहा है कि शराब माफिया तनिक भी प्रसाशन के दबिश में नही है।
रविवार की संध्या करीब 7 बजे थाने पर अपनी ड्यूटी बजा रहे एसआई जयराम शुक्ला को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि नटवार की तरफ से बिक्रमगंज की ओर एक शराब माफिया अपनी प्लैटिना बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर BR24AH/1395 से भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहा है।
सूचना मिलते ही एसआई जयराम शुक्ला व संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से उक्त शराब माफिया को नटवार रोड स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से 180 पीस 180 ml का रेडिको 8 pm स्पेशल विस्की और बाइक भी बरामद किया, और शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारी तेंदुनी वार्ड संख्या 01 निवासी संतोष सिंह का 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। इस सम्बंध में स्थानीय थाना की पुलिस कांड संख्या 710/22 दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।