RABG LIVE DESK: खबर बिहार के बांका जिले से सामने आ रही है. जहां एक यात्री से भरी बस नदी में गिर गई। यह घटना बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के कुंजलगढ़ी मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह बसम ढोढो नदी में पलट गई। इस हादसे में करीब 10 यात्री जख्मी हो गए।
आपको बता दें कि यह बस बांका से जमुई जा रही थी। इस हादसे के बाद वाहन छोड़कर चालक और खलासी दोनों फरार हो गए। वहीं यात्रियों के बीच कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से किसी तरह लोगों को बाहर निकाला। फिर स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सभी घायलों को बेलहर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई।
गौरतलब है कि घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जयशंकर नामक व्यक्ति बस यात्रियों को लेकर बांका से जमुई जा रही थी। बताते चलें कि बेलहर के समीप चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नदी में पलट गई। हालांकि नदी में पानी नहीं रहने के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घायल यात्रियों में बांका व जमुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर बेलहर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का काम जारी है।