RABG LIVE DESK: खबर बिहार से आ रही है जहां अब बिहार में भी योगी का फार्मूला लागू हो गया है जी हां हम आपको बताते चलें कि बिहार में भी अब बुलडोजर चलने लगा है. बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है जहां राजीव नगर स्थित नेपाली नगर से है जहां पर सिटी एसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं! आपको बता दें कि अगर किसी राज्य में बुलडोजर से अवैध निर्माण वाले घर को गिराया जाता है तो वहां के लोग कहते हैं कि यहां भी आ गया अब योगी का राज! बताते राजीव नगर स्थित इलाके में प्रशासन ने 70 मकानों को ध्वस्त किया है जो कि अवैध जगह पर मकान को बनाया गया हुआ था प्रशासन ने इस काम के लिए 17 जेसीबी की मदद ली है इस दौरान कार्रवाई वाले इलाके में दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया!
पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो लोगों ने लाठी-डंडे और पत्थरबाजी पर उतर आए और कई पुलिसकर्मी पर हमला भी कर दिए इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने ठेले में केरोसिन की तेल छिड़ककर आग भी लगा दी| जिससे आग ने अपना ब्यावर रूप ले लिया और इस मंजर में कई पुलिसकर्मी झुलस गए |
पुलिसकर्मी घायल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने इस दौरान 23 आंसू गैस के गोले भी छोड़े जिसमें सिटी (एसपी) SP सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है|
वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर यह अवैध वाली घर है तो नगर निगम हमसे टैक्स क्यों लेती है हम इसी मकान के लिए पानी का कनेक्शन और बिजली का बिल जमा करते हैं फिर उनके मकान को क्यों तोड़ा जा रहा है उस पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है!