RABG LIVE NEWS DESK: रोहतास स्लग: भाजपा का कार्यकर्ताओं ने दिया धरना। खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार की जनता की जनादेश से राजनीतिक विश्वासघात के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 13 अगस्त को दावत बाजार में श्री विनोद सिंह के अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरने का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सह विधानसभा प्रभारी श्री नवीन चंद्र शाह तथा दावत मंडल प्रभारी श्री भरत कुशवाहा ने किया।धरने को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अनेक प्रकार की आरोप लगाए जिसे सिद्ध होता है कि सचमुच में उन्होंने जनता के जनादेश का सीधा-साधा उल्लंघन किया है। उन्होंने जब जब मौका मिला तब तक उन्होंने विश्वासघात किया।
जिसके कारण जनता उन्हें पलटू नाम सभी संबोधित करने लगे। धरने पर श्रीकुमार गुप्ता, विजेंद्र चौधरी ,रामजी सिंह ,विक्रमा यादव,ललन शाह, काशीनाथ शाह इंद्रदेव चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन के समय अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। वंदे मातरम भारत माता की जय उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।