RABG LIVE NEWS DESK: इस वक्त की खबर बिहार के राजनीतिक गलियारे से आ रही है जहां बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद लगातार सियासी उलटफेर बढ़ती जा रही है| आपको बता दें की लगातार बीजेपी के विधायक निशाने पर आ रहे हैं एक के बाद एक जांच के घेरे में फंस रहे हैं इस बार आपको बता दें कि बीजेपी के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह और नीरज बबलू को लेकर काफी चर्चा चल रही है|
नीरज बबलू पर टैक्स चोरी का गंभीर आरोप लगाया गया! इनकम टैक्स विभाग ने इसकी जांच की है जिसमें करीब बताया जा रहा है कि 1 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति सामने आने का दावा किया जा रहा है. आपको बता दें कि ऐसा बताया जा रहा है कि नीरज बबलू ने साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को जो हलफनामा दिया उसमें अपनी संपत्ति से जुड़े जानकारी को छुपाया है आयकर विभाग के स्तर से जब इसकी जांच हुई तो इसका पूरा खुलासा हुआ है! इसके पहले भी बीजेपी विधायक शाहनवाज हुसैन पर भी गंभीर आरोप लगाया गया था उनके ऊपर रेप का मामला दर्ज किया गया था |
जिसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी और अब फिर बीजेपी विधायक नीरज कुमार पर टैक्स चोरी का आरोप में फस चुके हैं| इनकम टैक्स नीरज बबलू से पूछताछ की तो उनका जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उनके खिलाफ प्राप्त कुल बेहिसाब संपत्ति का 100 से 300 सीसी तक जुर्माना लगाया जा सकता है कि आवे सजा के भी भागीदार हो सकते हैं पूरे तह तक जाने में आयकर विभाग की टीम जुटी हुई है|