बिहार नगर निगम चुनाव चिन्ह सूची हुआ घोषित- चश्मा, टमटम, कछुआ, घोड़ा पर उम्मीदवार लगाएंगे नैया

MUST READ

 

RABG LIVE DESK :  बिहार में नगर निकाय {नगर निगम नगर पार्षद व नगर पंचायत चुनाव} 2022 के उम्मीदवार को दिलचस्प चुनाव चिन्ह मिल चुके हैं , जिन्हें उम्मीदवार काफी समय से बेताब थे अपने चुनाव चिन्ह को जानने के लिए|

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार को मुख्य पार्षद चुनाव के लिए निर्धारित चुनाव चिन्ह आ चुका है. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद पद के लिए अलग-अलग चिह्न निर्धारित किए गए हैं। जिसमें कप-प्लेट, मोटरसाइकिल, नल, ताला-चाबी, टमटम, प्रेशन कुकर, सिलाई मशीन, कबूतर, चरखा, चारपाई, टाइपराइटर, मछली, वैन, मेज, टेबल लैंप, रेल इंजन, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, बल्ब, जलता दीया, कोट, जोड़ा हिरण, मुर्गा, तुरही, कछुआ, लेटर बॉक्स, स्टूल, कुदाल, अलमीरा, जीप, शंख तथा सीढ़ी।

पार्षद पद के लिए चुनाव चिह्न

कलम व दावात, ढोलक, टेंपू, वायुयान, मोमबत्तियां, काठ गाड़ी, मोर, चिमनी, कैमरा, पुल, जोड़ा बैल, खजूर का पेड़, बाल्टी, जग, चापाकल, टोकरी, उगता हुआ सूरज, तोता, टेलीविजन, टार्च, डीजल पंप, टॉफी, गाजर, मोबाइल, ट्रैक्टर, कुंआ, कुर्सी, स्टोव, ब्लैक बोर्ड, ऊंट, किताब, सीटी, हंसिया, केतली, गैस चूल्हा तथा सेब।
एवं उप मुख्य पार्षद के लिए निर्धारित चुनाव चिन्ह है पीपल का पत्ता गेहूं की बाली चश्मा घड़ा कुल्हारी टेबल फैन तितली पानी का जहाज आम स्कूटर रोड रोलर हाथ ठेला बकरी तराजू कार छाता डमरु तबला डोली तथा बत्तख
कुल मिलाकर 25 चुनाव चिन्ह सुरक्षित रखे गए हैं

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts