बिहार के गया जिले में खनन निरीक्षक अधिकारी पर बालू माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया

MUST READ

बिहार के गया जिले में खनन निरीक्षक अधिकारी पर बालू माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया. इतना ही नहीं बेरहमी से हुई पिटाई से उनकी ठुड्डी और गाल जख्मी हो गया है. जानकारी के अनुसार खनन निरीक्षक पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पिटाई की गई है.

मामला गुरुवार देर शाम बेलागंज का है जहां बालू माफिया और उसके समर्थकों ने खनन sनिरीक्षक अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी. बालू माफिया ने उनकी स्कॉर्पियो को घेरकर पहले उनके ड्राइवर को कब्जे में लिया, फिर उसकी भी पिटाई कर दी है. इसके बाद खनन अधिकारी का कॉलर खींचकर गाड़ी से बाहर निकाला और पीटा.

बिहार के गया जिले में खनन निरीक्षक अधिकारी पर बालू माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में खनन निरीक्षक अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद और उनके ड्राइवर मारपीट करने वालों के सामने हाथ जोड़कर छोड़ने की अपील करते रहे है लेकिन माफिया के गुर्गो ने उनकी तनिक भी नहीं सुनी. वहीं उनके साथ के दो जवान देखते रह गए.

ये भी पढ़ें :- राजगीर के रामहरिपिण्ड में सड़क, पानी, शौचालय का अभाव |

बालू माफिया के मारपीट का वीडियो भी बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. किसी तरह जान बचाकर भागे खनन निरीक्षक बेलागंज थाना पहुंचे और आपबीती पुलिस के सामने रखी. स्थानीय लोगों का कहना है

कि बेला श्रीपुर मार्ग पर दोपहर बाद एक बालू लदा ट्रक बेला की ओर जा रहा था. इस दौरान बेला की ओर से आ रही स्कार्पियो पर सवार तीन वर्दी धारी और दो अन्य लोग ने वाहन को अलावलपुर गांव के समीप रोका और उससे वसूली कर निकल गए.

ये भी पढ़ें :- प्रजापति समाज के लोग भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं

इस बात की जानकारी जब बालू के अवैध खनन से जुड़े लोगों को हुई तो वे स्कार्पियो सवार लोगों की खोज में निकल पड़े. इसी दौरान बालू माफिया के गुर्गों की खनन निरीक्षक से दरामपुर के पास मुलाकात हो गई. यहां दोनों पक्षों में पहले झड़प हुई. फिर बालू कारोबारियों ने खनन निरीक्षक के पास से वसूली के 40 हजार नकद बैग से निकाल कर वीडियो बनाने लगे. साथ ही उनकी धुनाई करने में जुट गए.

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts