RABG LIVE DESK: राजधानी पटना में आज एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है आपको बता दें की गरीब रथ एक्सप्रेस बेपटरी होने से बाल-बाल बच गई है| मोकामा में आज हादसा होते-होते चल गया दरअसल भागलपुर से आनंद विहार जा रहे गरीब रथ रविवार को घटना होने से बच गए|
यह हादसा मुकाबल स्टेशन के पास ममारखाबाद हाल पर प्लेटफार्म निर्माण कार्य चल रही थी तब हुई जब हॉल्ट पर मिट्टी भराई का काम चल रहा था जहां मिट्टी लेकर पहुंचे ट्रैक्टर चालक ने मिट्टी भरे ट्रॉली को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया था| इसी बीच गरीब रथ वहां पहुंचे गई और मिट्टी भरे ट्रॉली से टकरा गई इसी कारण से आज एक ट्रेन की बड़ी हादसा होने से बच गए और हजारों लोगों की जान बच गए|
आपको बताते चलें कि ट्रॉली ट्रेन की इंजन से काफी दूर तक फंसी रही जिसके बाद ड्राइवर ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेन को काबू में पाया सबसे पहले ड्राइवर ने ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगाई और फिर ट्रेन को भी ट्रैक पर रोक दिया अचानक ब्रेक लगने से ट्रेन पर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया ट्रेन में बैठे यात्री काफी घबरा गए थे| करीब आधे घंटे तक गरीब रथ पंडारक स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी रही बाद में तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया इसी बीच ट्रैक्टर चालक ट्रॉली को लेकर फरार हो
गया |
रेल कर्मियों ने बताया कि मोकामा से ट्रेन शाम के करीब 4:45 बजे खुली थी और यह हादसा शाम के 4:55 बजे के आसपास हुआ. ट्रॉली के अचानक टकरा जाने से जोरदार आवाज हुई. इससे ट्रेन में सवार यात्री घबरा गये. तकरीबन पांच मिनट तक यात्रियों की सांसें अटकी रहीं. ट्रेन के रुकने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.