RABG LIVE NEW DESKबिहार में राजनीति अपनी क्लाइमेक्स पर पहुंच गई है यहां कभी भी नीतीश कुमार बड़ा खेल कर सकते हैं इसका राजनीतिक संकेत लगातार मिल रहे थे पाला बदलने में माहिर नीतीश कुमार भाजपा के पाले में जा सकते हैं ऐसे में लोकसभा चुनाव के एऐन मौके पर पाला बदलने के खेल से राजद शशंकित हो गया है उसे बिहार की सत्ता से बेदखल होने का खतरा सताने लगा है मीडिया में जो बातें चल रही है वह सच साबित हुई तो राजद के साथ इंडी गठबंधन के लिए वज्रपात के समान होगी इस बीच जन सूत्रधार के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है जिससे राजद के चूल्हे हिल गई है प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर उनके साथियों ने कहा तो राघोपुर से भी चुनाव लड़ सकते हैं उन्हें किसी से डर नहीं लगती. हालांकि प्रशांत किशोर ने राघोपुर के आलावे अन्य जगहों का भी नाम लिया है मगर प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ने से अपने पैर पीछे खींच ले उनकी बातों के मुताबिक ऐसा संभव नहीं है राघोपुर विधानसभा क्षेत्र वही है जहां से मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनाव जीते हैं तेजस्वी दूसरी बार चुनाव जीते हैं इससे पहले इस सीट से रावड़ी देवी 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सतीश यादव से चुनाव हार गयी थी यह सीट राजनीतिक समीकरण के लिहाजा से राजद के लिए सेफ माना जाता है यहां से लालू प्रसाद यादव 1995 में चुनाव जीते थे अगर इस सीट से प्रशांत किशोर चुनाव में उतरते हैं तो तेजस्वी के लिए किसी खतरे की घंटी से काम नहीं होगी प्रशांत किशोर ने कहा है कि दूसरे को जब हम चुनाव जीता सकते हैं तो मुझे किसी भी सीट से चुनाव लड़ने भी दिक्कत नहीं है उन्होंने कहा कि अगर 2025 तक उनकी पदयात्रा बिहार में पूरी हो जाती है तो निश्चित तौर पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी किसी के साथ जाने का सवाल ही नहीं होता है।