RABG LIVE NEWS DESK: गुजरात में भाजपा ने किया शक्ति का महाप्रदर्शन. जी हां भाजपा किस तरह देश में महाशक्ति बनी हुई है ….इसका नजारा गुजरात में देखने को मिला. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हुई.
उनके साथ 16 और विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर दिखाने का प्रयास किया. इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.
भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनके साथ कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली. हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. परषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. हालांकि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को मंत्रियों की इस लिस्ट में जगह नहीं मिली.
वैसे इसे लेकर हार्दिक पटेल का बयान भी सामने आया है. हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं बहुत युवा विधायक हूं और मैं पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं. उन्होंने कहा कि ये पार्टी को फैसला करना है कि किसे कैबिनेट में रखना है या नहीं. हार्दिक पटेल ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं खुशी से उसे स्वीकार करूंगा.
इस तरह भाजपा ने मंत्रिमंडल के विस्तार में काफी सोच समझकर निर्णय लिया ताकि पार्टी में विरोध नहीं पनपे. इसके साथ ही गुजरात में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण में भाजपा ने अपनी ताकत को देश के लोगों के सामने दिखाया. जिस तरह से भाजपा के बड़े नेताओं के साथ-साथ BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस शपथ ग्रहण में मौजूद थे… वह यह दर्शाता है कि भाजपा इस देश में कितनी ज्यादा मजबूत है…. और पार्टी की यह कोशिश है कि इसी मजबूती के दम पर केंद्र में एक बार फिर भाजपा की वापसी हो.