RABG LIVE DESK: बखरी (बेगूसराय)
एआईएसई बखरी अंचल कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया l
.. भारत के संविधान का दशा एवं दिशा, आज के संदर्भ में.. विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ छात्र नेता कॉमरेड अभिषेक कुमार सोनू ने की l
अपने संबोधन में AISF जिला परिषद सदस्य सह सहायक अंचल मंत्री बखरी रुहुल अमीन ने कहा कि भारत एक छोटा विश्व है l अनेकता में एकता का हम एक उदाहरण है lअलग-अलग धर्म ,भाषा ,पहनावा ,खानपान के बावजूद हम सब एक हैं lइस एकता के मूल में हमारा संविधान है l अगर हमें कोई आपस में बांटना चाहता है तो वह संविधान के भावना के खिलाफ है। यह अपने आप में देशद्रोह है।
दुख की बात है कि सत्ता के संरक्षण में आज यह सब हो रहा है। मस्जिद पर भगवा ध्वज फहराने से लेकर बात बात में हिंदू-मुस्लिम ,मंदिर- मस्जिद के नाम पर नफरत का माहौल तैयार किया जा रहा है lआपसी भाईचारे को मजबूत कर हम उक्त महापुरुषों के सपनों का भारत बना सकते हैं lआज के दौर में तमाम स्वतंत्र संवैधानिक संस्था को विकलांग बनाया जा रहा है। चुनाव आयोग ,आरबीआई ,सीबीआई ,न्यायपालिका से लेकर मीडिया तक का यही हाल है। ऐसी स्थिति में इन महापुरुषों के जीवनी से सीखते हुए देश हित में चट्टानी एकता के साथ संघर्ष के धार को हमें तेज करना होगा। यही इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगीी
कार्यक्रम के शुरुआत में तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे।
संविधान की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे। जनतंत्र की रक्षा कौन करेगा ,हम करेंगे हम करेंगे,आदि उद्घोष के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष के द्वारा किया गया।इस अवसर पर AISF नेता मणिकांत कुमार, पिंटू यादव, अभिषेक कुमार, खालिद अंसारी, सोएब अंसारी ने संबोधित किया।/नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद।