काली मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया

MUST READ

 

RABG LIVE NEWS DESK:  रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट\नोखा (रोहतास)\नगर परिषद नोखा में स्थित काली मंदिर धर्मशाला में लंगर का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार चंदेल ने बताया कि काली मंदिर में सावन पूर्णिमा के अवसर पर पूजन हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता रहा है।

करोना संक्रमण को लेकर के विगत लगभग 3 सालों से लंगर का आयोजन नही किया गया। केवल प्रसाद का वितरण सीमित कर दी गई थी ।लेकिन मां काली की महिमा की देन है कि कोरोना संक्रमण से सभी उबर गए। जिस तरीके से महामारी का रूप अख्तियार किया था । मां की महिमा है कि उतनी क्षति नहीं हुई और करोना काल के बाद मां काली की पूजा भब्य तरीके से आयोजित किया गया। सावन माह में मंदिर को सजाया गया था और दूर-दूर से लोग आकर यहां पर दर्शन करके और मन्नत मांगते हुए पूजन किया। सावन पूर्णिमा पर हवन पूजन की गई और उसके बाद प्रसाद का वितरण लंगर में किया गया।

काली मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया
काली मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया

जिनमें की अटूट लंगर में लगभग हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिनमें महिला, पुरुष बच्चे उपस्थित रहे ।इस मौके पर काली मंदिर कमेटी के सरोज कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, मनोज कुमार ,सुरेश चौधरी, वालाजीत कुमार, पिंटू केसरी ,बैजू केसरी, राधेश्याम ,बोलबम केसरी, टुन्नी कुमार ,मंटू कुमार यादव, विनोद कुमार ,प्रमोद कुमार , आजय कुमार कमेटी के सदस्यों के अलावा नगर परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ
,अनिल कुमार हिंदू ,प्रदीप कुमार ,छोटू कुमार, चंदन सहित कई दर्जनों व्यक्ति उपस्थित होकर के भंडारे में अपना श्रमदान देकर के लोगों को लंगर में प्रसाद ग्रहण कराया। जिनमें नगर परिषद के अलावा प्रखंड और जिले से भी कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर के यह प्रसाद ग्रहण किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts