RABG LIVE DESK: इस वक्त खबर नावकोठी (बेगूसराय) से आ रही है जहां बेगूसराय के
प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत जहां पर छोटे बच्चों को अभी करोना टीकाकरण नहीं लगा है इसी को देखते हुए आज आशुतोष गांधी के नेतृत्व में छह स्कूल में 12 से 14 आयुवर्ग के स्कूली बच्चों को कोरोना के लिए टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
और आपको बता दे की पीएचसी प्रबंधक आशुतोष गांधी ने बताया कि इस टीकाकरण शिविर में 669 बच्चों को टीका लगाया गया है।
इसके लिए मिडिल स्कूल महेशवाड़ा, पहसारा बभनगामा, गर्ल्स मिड्ल स्कूल पहसारा, मिड्ल स्कूल छतौना, मिड्ल स्कूल नावकोठी तथा गर्ल्स मिड्ल स्कूल नावकोठी में टीकाकरण शिविर लगाया गया था । बीएमसी गोपाल शर्मा ने टीकाकरण शिविर का मुआयना किया।
स्थान मौके पर टीका कर्मी रेखा कुमारी, स्वर्णिम स्नेही, कृष्णा कुमारी, बेबी कुमारी, कंचन कुमारी, रंजन कुमारी सहित सेविका तथा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।