RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
सरकार की जन एवं श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 सूत्री मांगों को लेकर 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं सैकड़ों ट्रेड यूनियन के आह्वान पर प्रखण्ड अन्तर्गत बैंक,ब्लाक के अधिकांश कर्मचारी, आरटीपीएस,आवास कर्मी,मनरेगा,अंचल कार्यालय सहित अन्य कार्यालय को बामपंथी संगठनों ने बन्द करवाया। प्रखण्ड के कामगार, कर्मचारी एवं अधिकारी दो दिन के राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल पर हैं।
28 और 29 मार्च यानि दो दिन बैंक सहित अन्य कार्यालय बंद रहेंगे। यह हड़ताल प्राइवेटाइजेशन के विरोध में किया जा रहा है।प्रमुख संगठन एआईबीईए, एआईबीओए और बेफी के द्वारा हड़ताल के आह्वान से बैंक, ट्रांजैक्शन पर भी असर पड़ेगा। बैंक के अलावे पोस्ट ऑफिस में भी दो दिवसीय हड़ताल होने के कारण जनता को नगद लेन-देन में परेशानी हो सकती है। प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों में क्लोजिंग का महीना मार्च होता है। ऐसे में 28 और 29 मार्च दो दिनों के देशव्यापी हड़ताल से बड़ा असर पड़ेगा। बैंकों में लेने-देन से लेकर इंश्योरेंस का काम भी प्रभावित होगा। इसके साथ ही एटीएम सर्विस भी प्रभावित हो सकती है।
बामपंथी संगठनों के द्वारा अंचल कार्यालय, प्रखण्ड कार्यालय,कृषि कार्यालय,मनरेगा कार्यालय को बन्द करवाते हुए थाना चौक तक सरकार विरोधी नारा लगाते हुए पैदल मार्च किया और सड़क को जाम कर दिया।इस में अंचल मंत्री चन्द्रभूषण चौधरी,सहायक अंचल मंत्री जितेन्द्र कुमार,मो० नसीम रब्बानी,पूर्व मुखिया महेन्द्र महतों, गणेश महतों,कामेश्वर झा,मुक्ति नारायण सिंह, श्रवण कुमार महतों, रौशन कुमार,मो० मनौव्वर सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।