बेगूसराय: कृषि संबंधित सूचना एवं नवीन तकनीकों को प्रसारित करने हेतु नुक्कड़ नाटक

MUST READ

 

 

RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में कृषि संबंधित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) बेगूसराय के निर्देशानुसार नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कृषि संबंधित सूचना एवं नवीन तकनीकों को प्रसारित करने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा कृषक और मौजूद जनता को जानकारी दी गई।

इस दौरान समय अनुकूल खेती करने पर जोर दिया गया और जैविक खाद के बारे में बताया गया। सरा- गल्ला सामग्री को मिट्टी के अंदर डाल कर वर्मी कंपोस्ट बनालें और उसी खाद के द्वारा खेती करें। फ़सल खेती और स्वास्थ्य दोनों के दृष्टिकोण अच्छा होगा।नाटक के माध्यम से बताया गया कि वर्मी खाद के माध्यम से ही खेती कर अनाज उगाएं। पलारी को खेतों में ना जलाएं।

पलारी खेतों में जलाने से खेत में मौजूद फसल को मदद करने वाले केंचुआ और अन्य सूक्ष्मजीव मर जाते हैं जिससे खेतों की उर्वरक क्षमता घट जाता है और खेतों की फसल क्षमता में भी कमी हो जाती है। पराली जलाने से वायु प्रदूषण भी होता है। अशोक कुमार कृषि पदाधिकारी नावकोठी ने बताया कि गरीबों का एटीएम बकरी पालन होता है। अगर कोई चारा नजर नहीं आता है तो एक दो बकरी बेचकर तत्काल अपना कार्य निपटा सकते हैं।उन्होंने बताया कि कम पानी में भी अच्छे फसल उगा सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी कृषि सलाहकार और एटीएम के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

मकई जब भी लगाएं तो मेड़ पर ही लगाएं इससे उसे हवा के झोंकों से बचाव होता है अन्यथा मकई के पेड़ गिरने का डर बना रहता है। इस दौरान कृषि समन्वयक राजेश कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, रजनी रानी, बीटीएम रूपेश कुमार, एटीएम श्रवण कुमार, किसान सलाहकार राजीव कुमार, जयशंकर कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार मौजूद थे। नाटक कला मंच के ग्रुप लीडर आकाश कुमार, रोशन कुमार, नंदलाल कुमार, राखी कुमारी और सपना कुमारी के द्वारा नाटक का मंचन किया गया जिसे लोगों ने काफी सराहा।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts