RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) समसा में चल रहे शहीद हेमा मौर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच समसा बनाम परिहारा के बीच खेला गया।मैच के दौरान टॉस समसा टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी समसा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18 ओवर में 121 रन बनाकर आल आउट हो गयी। 122 रन के लक्ष्य को पूरा करने उतरी परिहारा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19.2 ओवर में 122 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीत गयी। मैच बहुत ही रोमांचक रहा।
विजेता टीम के खिलाड़ी गौतम को बेहतर प्रदर्शन 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट के योगदान के लिए समसा के पंचायत समिति सदस्य गौतम गोस्वामी व रंजीत महंत जी के हाथों मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मैच में स्कोरिंग सुशांत एवं सौरव कुमार, कॉमेंट्री पीयूष प्रियदर्शी व हरिहर बुक्का,अमित कुमार ने किया। वहीं निर्णायक की भूमिका सुभाकर मिश्रा व दुर्गेश पाठक ने निभाया।
मैच संचालन में मो. रहमत ,मनीष पाठक, विकाश मलिंगा, एवं पंकज कुमार सहित आजाद क्रिकेट क्लब समसा के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।