RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सभी शिवालयों में मंगलवार को महाशिवरात्रि ब्रत धूमधाम से मनाया गया।शिवालयों में जलार्पण हेतु महिला और पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।
सुबह से ही श्रद्धालुओं के द्वारा जलार्पण किया जा रहा था।मान्यता के अनुसार आज के दिन ही बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह हुआ था। खासकर महिला व्रतियों के द्वारा फूल माला,भांग, धतूर, तुलसी,जायफल, कमलगट्टे का फूल,पान बेलपत्र, अकान के फूल और फलों से बाबा की पूजा अर्चना की गयी। सभी मंदिरों को फूलमाला और बिजली के छोटे-छोटे बल्बों से सजाया गया। रात में आकर्षक रुप से बाबा का बाराती निकाला जाता है, जिसमें भूत,पिसाच,सर्प और राक्षसों का भेष बनाकर सैंकड़ों शिवभक्तों के द्वारा सम्पूर्ण गाँव का भ्रमण किया जाता है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव को अपना गुरू मानने वाले स्त्री पुरुष इस दिन विशेष पूजा आराधना करते हैं।
श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान् शिव की विशेष कृपा प्राप्त करने हेतु महाशिवरात्रि व्रत और चतुर्दशी व्रत भी किया गया। मान्यता और धर्मग्रंथ के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन व्रत के साथ माता पार्वती और बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होता है और माता पार्वती बाबा भोलेनाथ की असीम अनुकंपा प्राप्त होती है।महाशिवरात्रि व्रत के उपलक्ष्य पर प्रखण्ड के बहुत शिवालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया तो कुछ शिवालयों में महिलाओं के द्वारा माता पार्वती और बाबा भोलेनाथ की शादी समारोह भी आयोजित किए गए।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।