RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय) प्रखंड परिसर तथा विभिन्न पंचायतों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
प्रखण्ड परिसर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार,वीसीओ ओंकार कुमार, नीरज कुमार बीसी स्वच्छता, शंभू कुमार मनरेगा अधिकारी, प्रियंका कुमारी, रुचि कुमारी लेखापाल सह आईटी प्रभारी, शंभू पासवान राजस्व अधिकारी,चन्द्रमाला कुमारी,सुनील कुमार अंचल अमीन,कुन्दन कुमार,सोनाली कुमारी,किशोर भारती,कुमोद कुमार,बिपुल भारती सुबोध कुमार सहित अन्य कर्मचारी के द्वारा एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
वहीं महेश्वारा में केसरिया हिन्दू वाहिनी की टीम के द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में उपस्थित होकर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए पूरे माहौल को होली के रंगों से रंग दिया। मुरारी सिंह जिला अध्यक्ष मुख्य प्रकोष्ठ,कन्हैया कुमार जिला उपाध्यक्ष मुख्य प्रकोष्ठ, रोहित, आशीष,राहुल,कुनाल, मुरारी गुलशन आनंद तथा केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार के सभी साथी मौजूद थे।