RABG LIVE NEWS DESK: योग गुरु रामदेव बाबा की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है | आपको बता दे मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी IMA याचिका पर शीर्ष न्यायालय ने पतंजली आयुर्वेद और केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने एलोपैथी को बदनाम करते हुए विज्ञापन दिखाने पर सफाई मांगी है।
बता दे सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव बाब से एलोपैथी के खिलाफ बोलने पर जबाब माँगा है. कोर्ट ने एलोपैथी को बदनाम करते हुए विज्ञापन दिखाने पर जबाब मांगी है।
पिछले दिनों ही बाबा ने एक बार फिर हमला करते हुए एलोपैथी चिकित्सा पद्धति पर सवाल उठाए थे. एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को झूठ की पैथी करार देते हुए बाबा ने कहा कि इस पैथी में मरीजों का इलाज संभव नहीं होने की बात कही जाती है. ये पहली बार नहीं था जब बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर सवाल उठाए हों.
जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी जमुना ने आई एम ए की याचिका सुनवाई के दौरान कहा कि योग बाबा को आखिर क्या हुआ है योग को लोकप्रिय बनाने के लिए हम उनकी तहे दिल से इज्जत करते हैं! लेकिन उन्हें इलाज के दूसरे तरीके पर सवाल नहीं उठाना चाहिए था उन्हें दूसरे चिकित्सा पर सवाल उठाने से परहेज करना चाहिए जो कुछ भी बोले हैं वह बिल्कुल भी गलत बोले हैं !