RABG LIVE DESK: अथमलगोला गोला थाना क्षेत्र में मेऊरा गांव में दबंगों ने अतिपिछड़ा कुम्हार समाज के लोगों के घरों पर जातिगत पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर होली के एक दिन पूर्व दिनांक 19/03/2022 को लाठियों और रोड़ा बरसाया जिसमे कई लोग घायल हो गए।
विरोध करने पर रेखा देवी पति मुकेश पंडित के साथ मोहन यादव, संत यादव, सबल यादव, साबिन यादव , घुलटन यादव, सन्नी यादव, पंकज यादव, सूरज यादव आदि ने बदसलूकी कर उसको उसके परिजनों के सहित बुरी तरह पीटा।
इस संदर्भ में जब पीडित पक्ष ने थाना में न्याय की गुहार लगाई तो उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दायर कर फसाने का प्रयास दूसरे पक्ष ने किया। इसके उपरांत पीडित पक्ष पर आवेदन वापस लेने का अनुचित दबाव दोषियों द्वारा दिया जाने लगा। लेकिन जब पीडित ने बात नही मानी तो पुनः 21/03/2022 पीड़िता के भैंसुर प्रमोद पंडित को इन्ही दबंगों ने पुनः घेर कर जान से मारने की नीयत से बुरी तरह पीटा जिससे वह व्यक्ति अभी पटना स्थित अस्पताल pmch में अभी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
दुख की बात ये है कि, बकौल पीड़ित प्रमोद पंडित, अभी तक पुलिस की ओर से इस संदर्भ में कोई भी अभी तक गिरफ्तारी नही की गई है और दूसरी तरफ पीडित लोगों पर अनावश्यक रूप से घटना को लेकर मैनेज या समझौता कराने का अनुचित दबाब बनाया जा रहा है।