RABG LIVE DESK : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद मानो तो संगीत की दुनिया में एक खालीपन आ गया है उसे कभी कोई नहीं भर सकता है तू कहीं दिक्कत गायिका के जाने से उनकी बहन आशा भोसले के जीवन में एक सूनापन आ गया है वह अक्सर अपनी बहन को याद कर भावुक हो जाती है आशा भोंसले ने अपनी बहन संग बिताए पलों को याद करते हुए भावुक हो गई उन्होंने कहा कि लता दीदी ने एक बार पढ़ा था कि यदि आप अपने माता पिता के पैर धोते हैं और वह पानी पीते हैं तो आप बहुत सफल हो जाते हैं ,तो उन्होंने मुझे पानी लाने के लिए कहा उन्होंने थाली ली और उनके पैर धोए! हम सभी को चरण अमृत की तरह पीने के लिए कहा उनका मानना था कि इसे पीने से हम सफल होंगे और मुझे लगता है कि इसने हमारे लिए काम किया था!
साथ ही साथ आशा भोंसले ने कहा कि उनकी बहन ने कुछ कभी नहीं मांगा वह एक साधारण जीवन व्यतीत करती थी साथ ही साथ आशा भोसले ने यह भी कहा कि दीदी मात्र 80 रुपए कम आती थी और हम 5 लोग थे और इतने पैसे में ही हमारा घर चलता था दीदी ने कभी किसी को ना नहीं कहा था वह हमेशा बांटने में विश्वास करती थी !
आशा भोंसले ने आगे कहा कि अभी भी विश्वास में नहीं कर सकती कि हमारे साथ हमारी दीदी लता मंगेशकर नहीं है मुझे अब भी लगता है कि दीदी का कॉल आएगा और वह कहेगी आशा तू कैसी है!