RABG LIVE NEWS DESK: जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद वहां आतंकियों के द्वारा घुसपैठ में कमी देखने को मिल रही है और जब भी आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की तो सेना के तरफ से उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया गया. इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. यह आतंकी जैश ए मोहम्मद का था. वह कुलगाम-शोपियां में सक्रिय था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में हुई. यहां आपको यह भी बता दें कि कापरेन चौधरीगुंड से कुछ किलोमीटर दूर है, यहीं अक्टूबर में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरक्षाबलों को इसी जगह पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च अभियान चलाया. तभी अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया. ADGP कश्मीर ने कहा कि एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर हो गया. आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है.
वह कुलगाम-शोपियां में एक्टिव था. हालांकि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए पुलिस और सेना लगातार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान मुठभेड़ में कई आतंकियों को ढेर भी किया गया. जानकारी के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी आतंकी और 126 लोकल आतंकी थे. खबरों के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं. इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं. इस तरह आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना कोई भी नरमी बरतने के लिए तैयार नहीं है. इससे साफ है कि आतंकियों ने अगर सीमा पर घुसपैठ करने की कोई भी कोशिश की तो उसका भी वही हस्र होगा जो आज शोपियां में छिपे आतंकी का हुआ.