RABG LIVE NEWS DESK: NTA एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट घोषित किया है जिसमें बिहार के अंकित कुमार ने नीट परीक्षा में टॉप कर सफलता हासिल की है जहां पर राजस्थान की तनिष्का देश के पहले स्थान पाकर 715 अंक हासिल की है तो वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली के वत्स आशीष है तो वहीं तीसरे स्थान पर ऋषिकेश नागभूषण गंगोली ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं| आपको बता दें यह परीक्षा 720 नंबर का था|
जिसमें 4 छात्रों ने 715 नंबर प्राप्त किए हैं |
बिहार टॉपर की बात करें तो इसमें अंकित कुमार का नाम सामने आया है, जिन्होंने 720 में 700 अंक लाकर बिहार टॉपर की उपाधि हासिल कर ली है। अंकित को 99.9943 पर्सेंटाइल मिले हैं। देशभर में वह 68वें स्थान पर हैं। इसके बाद बिहार के ही धर्मेंद्र को 686 मार्क्स मिले हैं, जिनकी रैंक 90 है। वहीं, पुष्पम सुमन को 685 मार्क्स प्राप्त हुए हैं। इनकी ऑल इंडिया रैंक 104 है। इसके अलावा रॉनिट को 682, प्राची को 680 और विपुल को 685 मार्क्स हासिल हुए हैं।
नीट यूजी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें. इसके बाद नीट यूजी के रिजल्ट आपको स्क्रीन पर आ जाएगा. Download का ऑप्शन दिखेगा, यहां क्लिक कर रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए.
बिहार के कुल 98668 स्टूडेंट नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 55709 स्टूडेंट पास हुए हैं