RABG LIVE DESK: आज माननीय सावित्री देवी वार्ड पार्षद नगर परिषद राजगीर के द्वारा मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना के तहत₹20000 का चेक छोटेलाल सा की पत्नी लीला देवी आश्रित लाभार्थी अशोक नगर निवासी को प्रदान करते हुए बताएं कि पूर्व में वार्ड नंबर 6 के निवासी दुकानदार अशोकनगर का छोटेलाल साव की घटना हुई थी पिछले दिनों डाक बाबा छबीलापुर रोड के आहर पेन मैं शौच करने के दौरान पानी में पिछएल जाने के कारण डूब गए थे
जिसके उपरांत उनकी मृत्यु हो गई थी इसी तरह सरकार के द्वारा परिवारिक लाभ उपलब्ध होने से परिवार के आश्रित पत्नी लीला देवी अशोकनगर निकासी लाभार्थी को एक सहारा प्रदान होता है इस कार्य क्रम में प्रियरंजन कुमार मोदी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ने बताया कि सरकार का मृतक के लाभार्थी को ₹400000 मुख्यमंत्री आपदा योजना के तहत भी मिलेगा वो उसे कार्य में प्रगति है और अनुमंडल पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी के वार्तालाप से उन्होंने बताया कि अगले महीने में आपदा योजना के तहत ₹400000 मिल जाएगा इन्होंने बताएं कि सरकार का ऐसे विकट परिस्थिति में मृतक के परिजनों के लिए सरकार हर संभव लाभ देने के लिए तत्पर रहती है साथ ही संजय कुमार उर्फ साधु साहब तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष भाजपा नेता बताएं कि वार्ड पार्षद सावित्री देवी सरकार के हर एक योजना को अपने जनता को दिलाने में हर संभव प्रयास करके तत्पर रहती है
इसी का यह नतीजा है कि परिवारिक लाभ के तहत ₹20000 प्रधान हुई है और ₹400000 भी अगले महीना में प्रदान होगा इसके लिए वार्ड पार्षद सावित्री देवी और निरंजन कुमार मोदी को समाज की ओर से मैं बधाई देना चाहता हूं कि उदय सदैव सरकारी योजना को जनता को अंतिम पायदान पर गरीब असहाय लोगों के बीच में सरकारी लाभ पहुंचाते रहे और सरकार का जो सामाजिक संरचना का लाभ धरातल पर उतर सके इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार वर्मा प्रखंड नाजिर एवं कर्मचारी छोटू जी को भी त्वरित सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रदान किए