RABG LIVE NEWS DESK: देश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है आपको बता दें कोरोना लगातार अपने पैर पसार रही है बॉलीवुड के जाने-माने शहंशाह और बिग बॉस अमिताभ बच्चन दूसरी बार कोरोनावायरस के चपेट में आ चुके हैं अभिनेता ने खुद इसकी जानकारी टि्वटर हैंडल के जरिए लोगों को साझा किया है!
हालांकि अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार को अभी सुरक्षित बताया जा रहा है उनके अलावा उनके पास में आने वाले लोग फिलहाल अभी सुरक्षित हैं अमिताभ बच्चन ने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में जो लोग भी आए हैं वह जरूर से कोरोना की जांच करें ! ट्विटर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘मेरा अभी-अभी कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. वे सभी लोग जो मेरे आस-पास रहे. कृपया अपनी जांच करवाएं’
अभिनेता के इस ट्वीट के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांग रहे हैं. बता दें कि आजकल अमिताभ बच्चन अपना गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में की शूटिंग में व्यस्त हैं. शो के दौरान वो नए लोगों से मिल रहे थे. साल 2020 में भी अमिताभ बच्चन कोई ना संक्रमित पाए गए थे और उस वक्त उनके परिवार वालों भीम के संपर्क में आने के वजह से कोरोना संक्रमित पाए गए थे