अमित शाह ने कहा लालू-नीतीश के राज में शांति की उम्मीद बेकार !

MUST READ

RABG LIVE NEWS DESK : बिहार में उपद्रव फैलाने वालों को अमित शाह ने दी कड़ी चेतावनी. जी हां बिहार में रामनवमी के मौके पर जो हिंसा की आग उठी है वह अभी भी सुलग रही है. स्थिति यह है कि सासाराम और नवादा के अलावे भी कई क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा और उपद्रव की खबरें सुनने को मिल रही है. इसके कारण बिहार की विपक्षी पार्टी और केंद्र की सरकार लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमलावर है.

अमित शाह की दहाड़: सत्ता में आने पर दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे !
अमित शाह की दहाड़: सत्ता में आने पर दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे !

 

इसी कड़ी में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश सरकार के साथ साथ उपद्रव फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. आपको बता दें कि अमित शाह ने कहा कि जो भी दंगा कर रहे हैं वो एक बात अच्छी तरह से समझ लें की उनको किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि आज समग्र बिहार चिंतित है…. और बिहार शरीफ -सासाराम में जो आग लगी है उससे हमें चिंता हो रही है. अमित शाह ने कहा कि 2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत और बिहार में 40 की 40 सीटें दीजिए… ताकि जनता के विरोधियों को कड़ा सबक मिले. वहीं उन्होंने ऐलान किया कि 2025 में भाजपा की सरकार बनी तो दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा करने का काम भाजपा की सरकार करेगी. अमित शाह ने कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते ….. तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते और हमारे शासन में दंगे नहीं होते हैं. अमित शाह ने कहा कि बिहारशरीफ और सासाराम में लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं, टियर गैस छूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं सासाराम नहीं जा पाया इसके लिए मैं वहां की जनता से क्षमा मांगना चाहता हूं. शाह ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि सासाराम जरूर आऊंगा .

 

 बिहार में उपद्रव फैलाने वालों को अमित शाह ने दी कड़ी चेतावनी !- बिहार हिंसा पर अमित शाह ने नीतीश-लालू को घेरा !
                       बिहार हिंसा पर अमित शाह ने नीतीश-लालू को घेरा !

उन्होंने कहा कि अगले दौरे में सासाराम जाऊंगा और सम्राट अशोक की स्मृति में सम्मेलन करेंगे. इस दौरान उन्होंने ईश्वर से कामना किया कि बिहार में जल्दी से शांति की स्थापना हो. इसके आगे शाह ने कहा कि यहां सरकार का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने जब गवर्नर साहब को फोन किया तो ललन सिंह को बुरा लग गया.वे कहने लगे कि हम बिहार की क्यों चिंता करते हैं ? उन्होंने कहा कि अरे भाई मैं देश का गृहमंत्री हूं….और बिहार की कानून व्यवस्था भी देश का हिस्सा है…इसलिए हम इसलिए चिंता करते हैं. अमित शाह ने कहा कि बिहार के शासन में जिस तरीके की व्यवस्था बनी है उसमें शांति नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू यादव की पार्टी उपस्थित हो क्या वह सरकार बिहार में शांति ला सकती है? इस तरह अमित शाह ने बिहार में जारी उपद्रव पर नीतीश कुमार और लालू यादव को घेरा…. साथ ही उपद्रव करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी कि सत्ता में आने के बाद ऐसे लोगों को उल्टा लटका दिया जाएगा

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts