RABG LIVE DESK: नावकोठी (बेगूसराय)
पहसारा पूर्वी पंचायत में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया जाना उत्पाद विभाग की अकर्मण्यता का नतीजा है।राज्य भर में शराब माफियाओं को व्यापक स्तर पर संरक्षण मिल रहा है।शराब बंदी कानून की विफलता इसका द्योतक है।एक सुनियोजित साजिश के तहत उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा पहसारा पूर्वी पंचायत के सरपंच संजीव कुमार यादव के घर के पीछे रात के अंधेरे में शराब रखकर उनके पुत्र एआईएसएफ नेता हर्षवर्धन कुमार को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। इसी का परिणाम है कि उत्पाद विभाग पर स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
ये बातें पहसारा पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों से मिलकर शनिवार की रात हुए सारी घटनाओं की जानकारी लेने के बाद प्रेस बयान जारी कर एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा है।
उन्होंने कहा शराब माफियाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सरपंच संजीव यादव एवं उनके पुत्र को सच बोलने और गलत प्रवृत्ति के लोगों का विरोध करने की सजा मिल रही है।इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर हमारा संगठन एआईएसएफ कल जिला एसपी से मिलेगा।एआईएसएफ अंचल अध्यक्ष रौशन कुमार एवं जिला परिषद सदस्य सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से कहा वगैर वर्दी और बिना आईकार्ड के उत्पाद विभाग की टीम को छापेमारी में नहीं जाना चाहिए था।उत्पाद विभाग शराब माफियाओं के इशारे पर काम कर रहा है।उन्होंने कहा इस तरह चोरी छिपे किसी इज्जतदार जनप्रतिनिधि के घर पर अवैध तरीक़े से की गई उत्पाद विभाग की छापेमारी कई सवालों को जन्म दे रहा है।पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच किए जाने से पहले किसी भी तरह की गिरफ्तारी प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ा कर सकता है।