RABG LIVE NEWS DESK: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा चूक से जुड़ा एक और मामला सोमवार को उजागर हुआ है. इस बार सीएम आवास के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पुलिस अभ्यर्थियों के पहुंचने से बवाल मच गया. कहा जा रहा है कि पुलिस अभ्यर्थी अपनी मांगों को सीएम नीतीश तक पहुंचाना चाहते थे.
इसके लिए वे विरोध जता रहे थे.इसी दौरान बड़ी संख्या में जुटे पुलिस अभ्यर्थी सीएम आवास के पास तक पहुंच गए. अचानक से बड़ी संख्या में युवकों के वहां पहुंच जाने से सीएम सुरक्षा में लगे जवानों को होश उड़ गए.सुरक्षाबलों ने किसी तरह सभी को वहां रोका.
बाद में बड़ी संख्या में पुलिस के अन्य जवान भी पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम से कुछ समय के लिए सीएम आवास के पास अफरातफरी का माहौल हो गया. अपनी मांगों के समर्थन में सीएम नीतीश से विचन करने की मांग कर रहे पुलिस अभ्यर्थियों ने इस दौरान हंगामा भी किया. पुलिस के साथ उनकी जोरदार बहसबाजी भी हुई.