RABG LIVE DESK: खगड़िया/ प्रियतम कुमार/
खगड़िया:बेगूसराय- खगड़िया एम एल सी के काँग्रेस प्रत्यासी राजीव कुमार जीत के बाद अपने स्थानीय जन्म भूमि नयागाँव के पावन धरती पर गंगा नदी के सीढ़ी घाट पर स्नान कर दंड वत प्रणाम करते हुए स्वर्ण मंदिर पहुँचे।
वहीं मंदिर पहुँचने के बाद पूजा अर्चना किया, उसके बाद प्रसाद का बितरन कियाा
। वहीं जीत के बाद जनता में काफी उत्साह देखने को मिला मौके पर मौके पर मौजूद जोरावरपुर पंचायत के मुखिया सुधीर राम, सरपंच पंकज शाह एबम अन्य वार्ड सदस्य मौजूद थे। इस देवी की अदभुत लीला है यहाँ सभी श्रर्धालुओ का सभी मनोकामना पूरी होती । वहीं भक्तगणो का तांता लगा हुआ था।