RABG LIVE DESK: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्दू मूसेवाला इस दुनिया में नहीं रहे बता दें कि, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में हत्या कर दी गई थी। उनकी इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। जो कि इन दिनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है।उनके मडर के बाद मानो तो संगीत की दुनिया में मातम सा छा गया था उस वक्त हर कोई के मुख पर सिर्फ सिद्दू मूसे वाला का नाम था| बता दे उनके 2 महीने पूरे होने के बाद सिद्धू मूसे वाला के याद में उनके पिता बलकौर सिंह ने बेहद ही खास अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने हाथों पर सिंगर के चेहरे का टैटू बनवाया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है |
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह सिंगर बेटे का चेहरा अपने हाथों पर टैटू के तौर पर बनाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में बलकौर सिंह लेटे हुए हैं. वहीं टैटू आर्टिस्ट उनकी बाजू पर सिद्धू मूसेवाला का चेहरा बना रहा है. टैटू में सिंगर के चेहरे के साथ उनकी पसंदीदा बंदूक भी बनाई है.
यह वीडियो देखकर उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं और उनके इस पोस्ट पर sidhu-moose-wala को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं|
View this post on Instagram
जिसके बाद या अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके फैंस सिद्धू मूसे वाला की मौत के दर्द से बाहर नहीं आ पाए हैं एक यूजर्स ने कमेंट कर यह भी लिखा कि वापस आ जाओ साथ में एक अन्य युवक ने लिखा कि बहुत याद आते हो|