RABG LIVE DESK: एक तरफ जहां पूरी दुनिया महंगाई की मार से परेशान है खाने के सामान हो या फिर पहनने के समान सभी की महंगाई मानो तो सातवें आसमान तक पहुंच चुकी है लोग फिर भी ना चाह कर भी महंगी चीजें खरीदने को मजबूर हो गए हैं!
अब बात करते हैं ज्वेलरी की जो कि उसकी महंगाई सातवें आसमान तक पहुंच चुकी है लोग मजबूरी में सोने खरीदने को मजबूर हैं उन लोगों के लिए इस समय अच्छी खबर सामने आई है जहां पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी की आशंका के बाद भी सोने की कीमत में गिरावट जारी है आमतौर पर मंदी युद्ध आदि जैसे संकट आने पर सोने की कीमतें बढ़ती है लेकिन इस बार हालात बदल चुके हैं अमेरिका में प्रवेश रिजल्ट बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से सोने में गिरावट आ रही है! इस कारण गुरुवार को सोने की वैश्विक कीमतों कम होकर करीब 1 साल के निचले स्तर पर आ गई है इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है आपको बताते चलें कि आज सोने का भाव घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन कम होकर 16 महीने में सबसे सस्ता हो गया!
चलिए आपको इसी के साथ-साथ बताते चलें कि ग्लोबल मार्केट में हार जीत बाजार में सोने का भाव आज 0.5 फ़ीसदी गिरकर 1,687.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है यह अगस्त 2021 की शुरुआत के बाद से सोने का सबसे निचला स्तर है वहीं अमेरिका में गोल्ड फ्यूचर की कीमत 0.6 फ़ीसदी कम होकर 1,687.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है! तो वहीं अब भारत की बात करें तो सोने में आई गिरावट देश के लिए खरीदारों के लिए एक सुनहरा मौका मिला है वहीं बिहार के बात करें तो बिहार में 24 कैरेट सोना ₹52600 रुपए और 22 कैरेट कि ₹47300 प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है!
सोने के साथ ही दूसरी कीमती धातु चांदी में भी जोरदार गिरावट आई है गुरुवार को चांदी का भाव 1265 रुपए की कम होकर 54351 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है!