खगड़िया रिपोर्टर प्रियतम कुमार की रिपोर्ट /RABG LIVE DESK: इस वक्त की खबर खगड़िया/बिहार खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर से आ रही है जहां से एक छड़की में डीजल टैंकर के चपेट में आने से एक युवक का घटना स्थल पर ही मौत हो गया ।
सूत्रों की माने तो मृतक का पहचान सूरज कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुलो सिंह परिवार में सूचना मिलते ही मातम पसरा हुआ वहीं उनके माता पिता को जनकारी मिलते ही परिजनों में अफरा तफरी मची हुई है टैंकर भागने में सफल रहा था, लेकिन पसराहा रेलवे फाटक लगे रहने के कारण टैंकर नहीं भाग पाए लेकिन चालक भागने में सफल हो गए।