RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट\खगरिया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के उत्तर मारर पंचायत के कोसी नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोरी लापता जबकि दूसरी किशोरी सकुशल बच गई । मिली जानकारी के अनुसार मारर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 12 के निवासी मोहम्मद अहमद की 11 वर्षीय पुत्री बेटी रेहमति खातून कोसी नदी में स्नान करने के दौरान लापता हो गई जबकि वहीं दूसरी सहेली को स्थानीय नाभिक के द्वारा से बचा लिया गया है।
लापता किशोरी का मां नुसरत बानो ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर कोसी नदी में अन्य सहेलियों के साथ स्नान करने के लिए गई थी वही गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चली गई जिसके कारण वह डूब गई । स्थानीय लोगों की मदद से रहमते खातून की खोजबीन की गई लेकिन अभी तक पता नहीं चला है। इधर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सद्दाम ने घटना की जानकारी मोरकाही पुलिस व एसडीआरएफ टीम को दे दी गई है ।
वही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि मां और बेटी मक्का काटने के लिए गई थी । माँ खाना बना रही थी इसी दौरान रहमते खातून सहेलियों के साथ कोसी नदी में स्नान करने के लिए चली गई।