RABG LIVE DESK: खगड़िया से प्रियतम कुमार की रिपोर्ट/खगड़िया परबत्ता प्रखंड के पसराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदेहरा गांव के निवासी स्व० नरसिंह पंडित के 55 वर्षीय पुत्र अरुण पंडित उर्फ कैलाश पंडित अपने पत्नी के साथ कृषि कार्य हेतु खेत में कार्यरत थे।
जहां बीते दिन सोमवार के देर sham को वज्रपात के चपेट में आ जाने से कैलाश पंडित का मौके पर ही मौत हो गये। मालूम हो कि किसान अरुण पंडित उर्फ कैलाश पंडित वर्षा की शुरुआत व वज्रपात की आशंका से धर्मपत्नी द्रोपती देवी को कृषिकार्य छोर घर चलने का आदेश दिया। तभी पत्नी द्रोपदी देवी खेत के दूसरी छोड़ पर चलकर सभी कृषिकार्य से जुड़े समान को इकट्ठा कर रहे थे। इसी बीच तभी वज्रपात के शिकार हो गया। पलभर में ही पत्नी द्रोपदी देवी की नजरों पर देखते
। वहीं धर्मपत्नी द्रोपदी देवी का खेत के दूसरे छोर पर रहने के कारण बाल-बाल बच गई। इधर इस अप्रिय घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।। वही पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मृतक कैलाश पंडित का लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही परबत्ता सीओ अंशुप्रसून ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को मिलने वाला राशि देने का काम करेंगे।