RABG LIVE NEWS DESK : उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन. जी हाँ आपको बता दें कि माफ़िया अतीक़ अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनका एनकांउटर झांसी में किया गया. एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं. इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद अहमद और गुलाम , दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे.
इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए. वहीं दूसरी तरफ उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. उमेश के कत्ल की साजिश को बेनकाब करने के लिए उन दोनों से पूछताछ के लिए पुलिस अदालत से कस्टडी रिमांग मांगी. वहीं अतीक अहमद के कोर्ट पहुंचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया और उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे. माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया. वकील लगातार नारेबाज़ी करते रहे .साथ ही अतीक को गालियां दी गयी.. कोर्ट कैंपस के अंदर कहीं तिल रखने भर की जगह नहीं है.
वकीलों और पुलिस के बीच नोकझोक भी हुई है. इस दौरान कई वकीलों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट भी की. इस बीच जैसे ही अतीक अहमद को असद के मारे जाने की खबर मिली तो वह कोर्ट रूम में ही रोने लगा. वहीं अशरफ हैरान हो गया.अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद की तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में असद और गुलाम की बॉडी जमीन पर पड़ी है। बॉडी के पास एक बाइक भी पड़ी है। असद के हाथ में पिस्तौल है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि असद ने STF की पुलिस पर फायरिंग की।असद अहमद की बॉडी का झांसी में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद उसकी बॉडी अतीक के परिवार को सौंपी जाएगी।अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया।अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।’ इसके साथ ही एक तरफ जहां असद अहमद का एनकाउंटर हुआ तो दूसरी तरफ अतीक अहमद को 7 दिनों का पुलिस रिमांड भी मिला है.