RABG LIVE NEWS DESK: नगर पंचायत नालंदा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु बुद्धिजीवी समाजसेवी जनप्रतिनिधि शिक्षक एवं छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व नगर पंचायत नालंदा, पावापुरी,सिलाव के ब्रांड अंबेसडर लोक गायक भैया अजीत ने किया भैया अजीत ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 काफी करीब है
नालंदा वर्ल्ड हेरिटेज के श्रेणी में बहुत मुश्किल से आया है यहां देश-विदेश से पर्यटक को का आना जाना लगा रहता है नालंदा से ही लोग भारत को देखते हैं इसलिए नालंदा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना हम सब का परम कर्तव्य है इसलिए आम जनों की भागीदारी बहुत जरूरी है साथ ही भैया अजीत ने कहा कि प्लास्टिक पॉलिथीन थर्माकोल के बढ़ते उपयोग का दुष्प्रभाव आम जन पर तेजी से अपना प्रभाव डाल रहा है
प्लास्टिक ऐसा दानव है ना सड़ता है ना गलता है जलाने पर वायु में प्रदूषित करता है इसलिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक पॉलिथीन का हमें बहिष्कार करना चाहिए कागज कपड़ा एवं जुट कि बनी थैली का उपयोग करना चाहिए।मौके पर उपस्थित नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रंजीत मुखिया ने कहा कि हमसब का सौभाग्य है कि भैया अजित जी नगर पंचायत नालन्दा के ब्रांड एंबेसडर है इनके नेतृत्व में नालन्दा स्वच्छ बनाने में इनकी अहम भूमिका होगी नगर को हम सब मिलकर स्वच्छ बनाएंगे नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत कुमार ,प्राचार्य अर्जुन प्रसाद एवं ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
इस रैली को उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्या,समाजसेवी लाल बहादुर प्रसाद,समाजसेवी सुधीर कुमार,शिक्षक नवीन कुमार,छोटी सर,पंकज कुमार ने रैली को संबोधित किया । सृजन के महासचिव पृथ्वीराज,वार्ड पार्षद रुदल पासवान मुकेश कुमार ,संयोजिका निशा कुमारी, अरविंद कुमार, रामसेवक के साथ साथ प्रेरणा क्लासेस,संत जेवियर्स स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विद्यापीठ आर के क्लासेस,विद्या दर्शन,एवं आई पी एस अकादमी इत्यादि शिक्षक संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रैली को सफल बनाया।