डाल्टेनगंज-कुम्हार समाज के कोल्हान प्रमुख इंद्रदेव पंडित के नेतृत्व में निजी यात्रा पर पलामू आए दल को फूल माला से शानदार स्वागत किये। झारखंडी कुम्हार समाज को राजनैतिक चेतना जगाने सामाजिक एकता के लिए गोलबन्दी बढ़ाने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने समाज में अन्य विसंगतियों अंधविश्वासों व अन्तरकलहों को दूर करते एक मजबूत झारखण्ड कुम्हार समन्वय समिति के गठन करने पर विस्तृत व गहन विमर्श किया गया।
इंद्रा देव पंडित के सांगठनिक सहयोगी एडवोकेट रामायण प्रसाद ने जोर देकर कहा अविनाश देव के प्रति जी हमारी गलतफहमी थी वह आज दूर हो गया। अविनाश देव पौ फटता हुआ सवेरा के सुर्य है जो कुछ पहर के बाद अपनी रौशनी से समाज को सम्मान के साथ पथ प्रदर्शक बनेगा जिनके नक्शे क़दम युवा पीढ़ी बढ़ेगा। पूर्व के सामाजिक संगठकों ने दिग्भ्रमित व गुमराह कर नश्ल को नष्ट करने पर आमादा रहे। इंद्रा देव प्रजापत्ति के साथी शिवनाथ प्रजापत्ति जी ने कोल्हान आने का न्योता भी दिये और नए सिरे से समाज को पुनर्गठन करने पर बल भी दिये। एक साथ नास्ते के साथ समन्वय स्थापित के संदेश दिए। अपनी संस्कार संस्कृति के अनुकूल अंगवस्त्र देकर विदा किये। उम्मीद ही नहीं पूर्णविश्वास है संथाल के बाद कोल्हान एकीकृत होगा टाटा के आयरन जैसा फ़ौलाद बन कर झारखण्ड में उभरेगा और झारखण्डी समाज को रौशनी देगा। सबों को सादर प्रणाम, जोहर।