अथिया शेट्टी ने KL राहुल संग रचाई शादी, देखें Wedding तस्वीरें

MUST READ

62 Slottica Aviator Casino Signals

ContentWithdrawal ChoicesTop Cafe Casino Guide!Video Clip Online Poker, Blackjack, Table Games, In Inclusion To MoreTrustworthy Mostbet Truthful Mostbet Casino Overview Regarding 2024We All Would...

 

RABG LIVE NEWS DESKशादी के सीजन में बॉलीवुड से लेकर हर इंडस्ट्री के कोई ना कोई स्टार अपने नए बंधन में बंधने जा रही हैं! जी बात कर रही हैं बॉलीवुड के फेमस स्टार सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी के बारे में उन्होंने अपने लॉन्ग रिलेशन बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ सात फेरे ले ली है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है!

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) में बॉलीवुड की चर्चित हस्तियां पहुंची. ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने के बावजूद भी सारी लाइमलाइट क्रिकेटर की मां राजेश्वरी लोकेश ने अपने एलीगेंट लुक से लूट ली. सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर राजेश्वरी गाड़ी में अकेले ही पहुंची थीं. राहुल का परिवार बेंगलुरु का है इसलिए उनकी मां पूरी तरह से साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही थीं.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) में बॉलीवुड की चर्चित हस्तियां पहुंची. 

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी (KL Rahul Athiya Shetty Wedding) में बॉलीवुड की चर्चित हस्तियां पहुंची. ग्लैमर वर्ल्ड के लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने के बावजूद भी सारी लाइमलाइट क्रिकेटर की मां राजेश्वरी लोकेश ने अपने एलीगेंट लुक से लूट ली. सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले पर राजेश्वरी गाड़ी में अकेले ही पहुंची थीं. राहुल का परिवार बेंगलुरु का है इसलिए उनकी मां पूरी तरह से साउथ इंडियन लुक में नजर आ रही थीं.

जी बात कर रही हैं बॉलीवुड के फेमस स्टार सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी के बारे में उन्होंने अपने लॉन्ग रिलेशन बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ सात फेरे ले ली है
जी बात कर रही हैं बॉलीवुड के फेमस स्टार सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी के बारे में उन्होंने अपने लॉन्ग रिलेशन बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ सात फेरे ले ली है

आपको बताते चलें कि दोनों का परिवार इस शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे इसलिए इनकी शादी में परिवार और सिर्फ कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे हालांकि इस वेडिंग मैं क्रिकेटर और कुछ बॉलीवुड स्टार मौजूद रहे थे इस शादी में अथिया का लुक की बात करें तो उनका लुक बेहद ही खास था ब्लश पिंक चिकनकारी लहंगे में दुल्हन बला की खूबसूरत लग रही थी| आपको यह भी बताते चले कि यह लहंगा उनका पूरा 10000 घंटों में बनकर तैयार हुआ है आप सोच सकते होंगे कि यह लहंगा कितने खास है|

कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे हालांकि इस वेडिंग मैं क्रिकेटर और कुछ बॉलीवुड स्टार मौजूद रहे थे इस शादी में अथिया का लुक की बात करें तो उनका लुक बेहद ही खास था
कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे हालांकि इस वेडिंग मैं क्रिकेटर और कुछ बॉलीवुड स्टार मौजूद रहे थे इस शादी में अथिया का लुक की बात करें तो उनका लुक बेहद ही खास था

उनका यह खूबसूरत लहंगा डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था मानो तो यह लहंगा बनाने में पूरे 1 साल का वक्त लग गया था| तो वहीं केएल राहुल नेम मैचिंग पेस्टल और लाइक रंग का ही शेरवानी को कैरी किया हुआ था जिसमें दोनों का लुक बेहद ही प्यारा लग रहा था दोनों कपल की जोड़ी बहुत ही जच रहे थे शेरवानी के साथ-साथ दुपट्टा और फुटवियर में मैचिंग मूसली पहनी गले में हरे रंग की मोतियों का हार उनका लुक पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा था |

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts