RABG LIVE NEWS DESK: इस वक्त खबर बिहार से सामने आ रही है जहां आपको बताते चलें कि बिहार में नए डीजीपी बनाए गए हैं जिनका नाम राजविंदर सिंह भट्टी है! रविवार को बिहार सरकार ने गृह विभाग द्वारा अधिसूचना को जारी किया है! तो वही कल 19 दिसंबर को पुराने डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और कल से नए डी जे पी राजविंदर सिंह भट्टी का कार्यकाल शुरू हो जाएगा! भट्टी इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे.
कृषि विभाग द्वारा जारी नए अधिसूचना में लिखा गया है कि राजविंदर सिंह भट्टी 1990 संप्रति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के अंतर्गत अपर महानिदेशक पूर्वी कमांड सुरक्षा सीमा बल के पद पर पदस्थापित को वर्तमान पुलिस महानिदेशक बिहार संजीव कुमार सिंह 1988 को अनुमानित कार्यकाल 19 दिसंबर 2022 की समाप्ति के फलस्वरूप पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के रिक्त हो रहे पद पर अगले आदेश तक के लिए पद स्थापित किया जाता है बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भक्ति मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं उनका कैंडल बिहार में अब चलने वाला है!
साथ ही साथ आपको यह भी बताते चले कि बिहार में भट्टी की छवि एक कड़क अधिकारी की है। कहा जाता है कि उन्होंने शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बाहुबलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान बिना किसी हिचकिचाहट के काम किया था। उन्हें सीवान में डीआईजी के तौर पर काम करने का भी मौका मिला। भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत 2 बार सीबीआई में भी रहे हैं ! अब बिहार में डीआईजी के तौर पर भट्टी का कदम रखा गया है बिहार में आज से इनका कार्यकाल शुरू हो जाएगा और पुराने डीआईजी का कार्यकाल खत्म!