RABG LIVE NEWS DESK: नीतीश कुमार को लोगों को चौंकाने की पुरानी आदत है. कब वह किस दल के साथ पाला बदलकर किसके साथ गठबंधन कर लें इसका अनुमान बड़े-बड़े राजनीतिक जानकार भी नहीं लगा सकते. आपको बता दें कि इस बार नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक में बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव डिप्टी CM तेजस्वी यादव की अगुवाई में लड़ा जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनना नहीं, बल्कि भाजपा को सत्ता से हटाना है. हालांकि इससे पहले भी नीतीश कुमार कई बार इशारा कर चुके हैं कि अब बिहार की अगुवाई तेजस्वी यादव ही करेंगे. यहां गौर करने वाली बात यह है कि नीतीश कुमार का यह बयान आरजेडी के उस बयान के बाद आया है जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को PM बनाने के लिए अपना समर्थन दिया था. उन्होंने कहा था कि आरजेडी नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बनवाएगी.
ऐसे में नीतीश कुमार के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कोई इसे नीतीश का तेजस्वी के आगे सरेंडर कह रहा है तो कोई इसे राष्ट्रीय राजनीति में नीतीश कुमार का आखिरी प्रयास मान रहा है. वैसे इस पर राजनीतिक जानकारों का यह कहना है कि नीतीश कुमार के इस बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि वह अब राज्य की सियासत से संन्यास लेना चाहते हैं. वो सब कुछ तेजस्वी यादव को सुपुर्द कर राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जगह बनाना चाहते हैं.
उनके अनुसार जब से महागठबंधन की सरकार बनी थी तभी से उन्होंने इसके संकेत दे दिए थे. वहीं ऐसा करना नीतीश कुमार की विवशता भी थी. हालांकि राजनीतिक जानकारों के एक पक्ष का यह भी कहना है कि नीतीश कुमार किसी भी सूरत में फिलहाल CM का पद त्यागने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं.
उनके अनुसार एक तो नीतीश कुमार की छवि अब विश्वसनीय नेता की नहीं रह गई है….और दूसरा वे जानते हैं कि फिलहाल वे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के आसपास भी नहीं हैं. वैसे भी अभी आरजेडी के अलावा महाबंधन के किसी अन्य दलों ने भी उन्हें स्पष्ट तौर पर अपना नेता नहीं माना है. ऐसे में वे CM के पद पर रहते हुए राष्ट्रीय राजनीति में अपनी जगह तलाशेंगे. जानकारों के अनुसार अगर ऐसा नहीं होता तो वे इस्तीफा देकर तेजस्वी को कमान सौंपते और राष्ट्रीय राजनीति करते. इस तरह नीतीश के इस नए घोषणा से राजनीति जगत में खलबली देखने को मिल रही है.