RABG LIVE NEWS DESK: गुजरात में भाजपा के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री और बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर योगी आदित्यनाथ का दिखा जलवा. जी हां उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात में भी योगी आदित्यनाथ ने दिखाया अपना दम. आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के मैदान में उतरे सीएम योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 72 फीसदी का रहा है. मतलब, योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के जिन 25 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया, उसमें से भाजपा 18 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही जबकि 7 सीटों पर भाजपा हारी.
लेकिन वहां भी जीत हार का अंतर काफी कम रहा. राजनीतिक जानकारों के अनुसार ब्रांड योगी और कट्टर हिंदुत्व छवि वाले चेहरे का असर गुजरात का चुनावी मैदान में खूब दिखा. दरअसल सीएम योगी ने गुजरात में जोरदार प्रचार किया और रैलियों-रोड शो के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि योगी आदित्यनाथ ने कांटे के मुकाबले वाली सीटों पर उतर कर भाजपा उम्मीदवारों की नैया पार लगाने में बड़ी भूमिका निभाई. बता दें कि 2017 में कांग्रेस के हाथों हारी 5 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने में सीएम योगी कामयाब रहे. भारतीय जनता पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का इस्तेमाल उन विधानसभा सीटों पर किया, जहां पर पार्टी कमजोर दिख रही थी और सीएम योगी ने अपने प्रभाव से वहां का परिणाम बदल दिया. योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार के मसले को जोरदार तरीके से उठाते दिखे. उन्होंने बुलडोजर मॉडल का जिक्र किया. वैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी बुलडोजर मॉडल खूब चला था और गुजरात में भी इसकी धमक देखने को मिली. चुनावों में अपराधियों और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा गरमाया साथ ही लोगों के बीच बुलडोजर मॉडल खासा चर्चित हुआ. देखें तो गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र में भी योगी सरकार की ओर से किए जा रहे कई कार्यों को रखा गया.
इसमें दंगों या कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की स्थिति में अपराधियों से दंड की वसूली जैसे प्रावधान भी शामिल किए गए . राज्य में कानून व्यवस्था पर जोर दिया गया. वहीं इन तमाम मसलों को प्रभावी रूप से स्थापित करने में सीएम योगी सफल रहे. इस तरह सीएम योगी ने उम्मीदवारों के पक्ष में उतर कर माहौल को अपने पक्ष में करने में सफलता हासिल की. जिससे यह साबित हो गया कि भाजपा में मोदी और शाह के बाद योगी आदित्यनाथ की तूती बोलती है. कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि गुजरात में भाजपा को मिली जीत ने योगी आदित्यनाथ को जीत का ब्रांड बना दिया है.