RABG LIVE NEWS DESK: थानाध्यक्ष राजगीर के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी में 02 शराब तस्कर एवम एक शराबी गिरफतार गुप्त सूचना के आधार पर जरादेवी मंदिर के पास से गया से मुजफ्फरपुर जा रहे एक Sumo Gold गाड़ी से रॉयल प्लेयर ब्रांड व्हिस्की हिमाचल प्रदेश निर्मित एवम अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बना 36 कार्टून 1132 बोतल 342 लिटर विदेशी शराब बरामद किया गया है और चालक रवि कुमार पिता दिनेश राम ग्राम हसनचक बैगरा थाना सदर जिला मुजफ्फरपुर को गिरफ्तार किया गया है।
राजगीर के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी में 02 शराब तस्कर एवम एक शराबी गिरफतार !
गौतम बिहार होटल के सामने सड़क से 04 लिटर देशी चुलाई शराब के साथ उपेंद्र राजवंशी उम्र 35 पिता जलधारी राजवंशी ग्राम पेजना थाना अकबरपुर जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया ।
सुबोध कुमार पिता नारायण साव ग्राम बंगालीपाड़ा थाना राजगीर जिला नालंदा को शराब के नशा में गिरफ्तार किया गया है।