RABG LIVE NEWS DESK: नीतीश ने हिंदुओ-मुस्लिमों को किया भाजपा से सावधान ! नीतीश कुमार ने देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए इशारों में भाजपा पर कसा तंज. जी हां देश कुछ पार्टियां ऐसी है जो हिंदू और मुस्लिमों के बीच में नफरत फैलाकर अपनी राजनीति करने में विश्वास रखती है लेकिन कुछ पार्टियां ऐसी भी है जो इस टकराव का लाभ लेकर मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है. इसका अर्थ यह हुआ कि एक पार्टी का हिंदुओं के वोट के लिए नफरत की राजनीति का सहारा लेती है तो दूसरी पार्टी भी उसी नफरत के आड़ में अपना वोट बैंक बढ़ाते हुए नजर आती है.
इसी बीच नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिये कहा कि कुछ लोगों की मंशा रहती है कि हिंदू-मुस्लिम के नाम पर झगड़ा कराओ, धर्म के नाम पर लड़ाओ. उन्होंने कहा कि मेरा सबसे विनम्र आग्रह है कि आपस में प्रेम और भाईचारे का भाव बनाए रखें. नीतीश कुमार ने कहा कि जाति और धर्म के नाम पर झगड़ा नहीं करना चाहिए. नीतीश ने कहा कि आपस में मिलकर रहिएगा तो विकास कीजिएगा लेकिन झगड़ा कीजिएगा तो विकास रूक जाएगा. इसलिए उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि सभी लोग आपस में मिलकर रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में कम से कम विवाद होने से समाज में अच्छा वातावरण रहेगा, जिससे राज्य और देश आगे बढ़ेगा.
इस तरह नीतीश कुमार ने सभी धर्म के लोगों को सावधान किया है कि वे किसी की भी झांसे से भी नहीं आएं क्योंकि ऐसा करके वे न सिर्फ अपनी बल्कि देश और प्रदेश की तरक्की की राह में भी मुश्किलें खड़ी करते हैं. वैसे भी इस देश में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति करके कई पार्टियां लंबे समय तक सत्ता में रही. इसलिए अब वक्त आ गया है जब लोगों को अपनी ताकत और अपनी मूलभूत जरूरतों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. वैसे इस पर राजनीतिक विशेषज्ञों का भी कहना है कि राजनीतिक पार्टियां हिंदू मुस्लिम के मुद्दे को भड़काकर सत्ता में तो आ जाती है लेकिन सत्ता में आने के बाद वे अपने वोटरों की जरूरतों का भी ख्याल नहीं रखते. शायद नीतीश कुमार ने भी यही बताने की कोशिश की है. इसलिए देश में हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई के स्थान विकास के लिए लड़ाई और राजनीति होने की आवश्यकता है तभी भारत भी एक विकसित देश बन पायेगा.