आज सुबह सुबह राजगीर अंबेडकर चौराहा के पास गुप्त सुचना के आधार पर अवैध बालू के विरुद्ध छापामारी राजगीर थानाअध्यक्ष मो. मुश्ताक सर के द्वारा की गई जिसमे चोरी के बालू लदा 3 ट्रक और 1 स्कार्पिओ के साथ 5 अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया |
मो. मुस्ताक सर ने बताया की एक ही चलान का कई फर्जी चलान की फोटो कॉपी कर और ट्रक में मूल चलान वाला रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर पुलिस और खनन विभाग को चकमा देकर बालू की तस्करी कर रहे थे |
जिस गिरोह के 5 बालू तस्कर को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर करवाई की जा रही है |